मोतिहारी(MOTIHARI): बिहार की कानून व्यवस्था किसी से छीपी नहीं है. आये दिन यहां की कुछ घटनाएं यहां के प्रशासनिक व्यवस्था को जाहिर करती रहती है. जिसको देखकर लोगों के मन में ये भय सताता है कि वो इस राज्य में सुरक्षित है भी की नहीं है. कहीं विरोध करने पर गोली चलवाई जाती है, कही युवक से थूक चटवाई जाती है, तो कहीं प्रेमी युगल को बीच सड़क पर बेरहमी से पीटा जाता है. ऐसी शर्मनाक घटनाओं को अंजाम देनेवाले कही ना कही ये जानते है कि पुलिस या सरकार कुछ भी उनका बिगाड़ नहीं सकती है.
गिरिराज सिंह ने महिला के पिटाई का वीडियो किया ट्वीट
वहीं बिहार के मोतिहारी जिले से एक शर्मनाक घटना घटी थी. जिसमें प्रेम प्रसंग में पकड़े गए प्रेमी युगल को गांव के कुछ लोगों ने बुरी तरह से पीटा है. बीच सड़क पर पहले तो महिला और पुरुष को पीटा गया, तो वहीं दोनों के हाथ में डंडे देकर एक-दूसरे को ही पिटने के लिए कहा गया. जिसका वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.
लॉ एंड ऑर्डर नीतीश कुमार की तरह टूर पर निकल गये हैं-गिरिराज
इस शर्मनाक करने वाली घटना का वीडियो जैसे ही सामने आया बिहार में विपक्षी पार्टी बीजेपी सीएम नीतीश कुमार को घेरने में लग गई. इस घटना के बाद केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने अपने ट्वीटर हैंडल से इस वीडियो को ट्वीट किया है, और ट्वीट में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खूब खरी-खोटी सुनाई है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि नीतीश कुमार हर रात प्रधानमंत्री बनने का सपना लेकर सोते हैं, और सुबह बिहार में निश्चित ही तालिबानी घटनाएं हो जाती हैं. राज्य में महिलाओं के साथ हर मिनट अत्याचार हो रहा है. लॉ एंड ऑर्डर नीतीश कुमार की तरह टूर पर निकल गये हैं.
महिला को पोल में बांधकर पिटने का उठा मुद्दा
वहीं प्रेमी युगल की पिटाई पर गिरीराज सिंह ने कहा कि नीतीश बाबू धृतराष्ट्र की भूमिका में है. जो सत्ता की गद्दी पर बैठकर शिक्षक को लाठी से पिटवाते हैं, कोई बिजली मांगता है, तो उसको गोलियों से भुनवाते हैं, कोई अनुसूचित समाज की बेटी अपना अधिकार मांगती है, तो उसे निर्वस्त्र किया जाता है. उसे अपमानित किया जाता है. उनके मंत्रियों ने जिस कहा है कि जो कहेगा वो गोली खाएगा. तो क्या बिहार में कोई अपना अधिकार नहीं मांग सकता है.
ये है पूरा मोतिहारी का मामला
आपको बताएं कि ये पूरा मामला पूर्वी चंपारण की रामगढ़वा प्रखंड के सकरार गांव का था. जहां कुछ दिन पहले शादीशुदा महिला को ग्रामीणों ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था. जिसके बाद महिला और उसके प्रेमी को महिला के पति और गांव के कुछ तालिबानी लोगों ने सड़क पर पोल में बांधकर पीटा था. उसके बाद भी जब लोगों का पेट नहीं भरा, तो उन्होंने उसका सिर मुड़वा दिया. महिला के छोटे दो बच्चों के सामने ही महिला को बेरहमी से पीटा गया. जो बहुत ही शर्मनाक है.