मोतिहारी (MOTIHARI) : देश में लागू होने वाले यूनिफार्म सिविल कोड को लेकर सियासी बयान बाजी तेज है. वही आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अब जदयू भी अपने कार्यकर्ताओं में जोश लाने के लिए विभिन्न तरह का कार्यक्रम शुरू कर दिया है. इसी के तहत आज मोतीहारी में जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ का कार्यक्रम आयोजित हुआ. यह कार्यक्रम एम् एस कालेज के हॉल में आयोजित किया गया. इस दौरान जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने केंद्र सरकार व् उनके नेताओ पर जमकर भड़ास निकाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि संविधान को मानाने वाले लोग पहले सम्मानता के अधिकारी को लागू करें और इस देश के राष्ट्रपति जो दलित समाज से आती है उन्हें मंदिरों में प्रवेश करने दिया जाए. वही प्रधानमंत्री ने पटना में हुए विपक्षी दलों के बैठक में शामिल होने वाले सभी नेता को भ्रष्टाचारी कहा है , इसपर भी नीरज कुमार ने प्रधान मंत्री को निशाना बनाया और कहा कि वो कायर है. इस देश के प्रधान मंत्री जो भ्रष्टाचार समाप्त करने के नाम पर चुनाव जीते और 9 वर्षो में अबतक भ्रष्टाचार समाप्त नहीं हुआ है.
कार्यक्रम में कई नेता मौजूद
जदयू अध्यक्ष मंजू देवी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बीजेपी प्रवक्ता नीरज कुमार , कोषाध्यक्ष लालन सर्राफ, मध्य निषेद मंत्री सुनील कुमार ने भाग लिया , वही इस कार्यक्रम में पार्टी विधायक शालिनी मिश्रा , पूर्व एलएलसी सतीश कुमार जिलाध्यक्ष मंजू देवी सहित कई पार्टी नेता इस कार्यक्रम में भाग लिए. वही पार्टी के प्रकोष्ठ से जुड़े सभी कार्यकर्ता भी भाग लिए. कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथियों ने अपने कार्यक्रताओं को बिहार सरकार के कार्यकाल में हुए कार्यो को बताया जिसे जनता के बीच पहुचाने की जिम्मेवारी कार्यकर्ताओ को दी गई , वही बीजेपी द्वारा चलाए जा रहे 9 साल बेमिसाल के मुद्दे पर नेताओं ने बीजेपी सरकार को घेरना शुरू कर दिया.
नीरज कुमार के तीखे सवाल
इस मौके पर कार्यक्रम में आए जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने बीजेपी द्वारा 2019 में प्रस्तुत किये गए घोषणा पत्र को हाथ में लेकर मोदी सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए पूछा की मोदी जी ये बताएं कि अपने घोषणा पत्र में कहा था कि हम राष्ट्रिय व्यापारी कल्याण बोर्ड गठित करेंगे , यऔर राष्ट्रीय व्यापर खुदरा नीतिः बनाएँगे , बताइये ये सर्कुलर क्या आर एस एस के ऑफिस दब गया है. व्यापारियों के लिए लागू किये जाने वाले दुर्घटना बीमा क्या राजनितिक दुर्घटना का शिकार हो गया ?
रविशंकर प्रसाद के बयान पर पलटवार
यूनिफार्म सिविल कोड को लेकर बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद का बयान आया है था कि भले कोई विरोध करे पर जिस तरह से धरा 370 A खत्म किया गया उसी तरह UCC भी लागू होगा विरोध करने वाले करते रहें. इस बयान पर बौखलाए जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि कानून के जानकार रवि शंकर प्रसाद पहले ये बताए कि देश से धारा 370 हटाया गया क्या ? अगर हम गलत है तो हम पर मुकदमा करे। पहले समानता का सिद्धान्त लागु की जाए. वही अमित शाह द्वारा मुख्य मंत्री के नाम में अरे शब्द लगाकर संबोधित करने पर नीरज कुमार ने कहा कि बीजेपी का यह अच्छमय अपराध है जो भासाई लम्पटी करण है.