पटना(PATNA):बिहार में शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए बिहार सरकार की ओर से 60 लाख की कीमत वाला ड्रोन खरीदा गया था.लेकिन कुछ दिनों बाद ही आसमान से ही ये गायब हो गया. बिहार सरकार ने ड्रोन की जानकारी देने वाले को 25 हजार के इनाम देने की घोषणा की गई थी. अब इसको लेकर लगातार राजनीति हो रही है. विपक्षी पार्टी बीजेपी इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार पर लगातार हमला कर रही है.इसी क्रम में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया.
ड्रोन को सुरक्षित नहीं रख सकते हैं और देश को सुरक्षित रखने की बात करते हैं- चिराग पासवान
चिराग पासवान ने तंज कसते हुए कहा कि आपने अपने कानून के संरक्षण के लिए जिस चीज को खरीदा. उसी का संरक्षण नहीं कर पाते हैं. बिहार में हवा में पुल उड़ जाते है. बांध को चूहा कुतर जाते हैं. यही कारण है कि बिहार बदनाम होता है. बिहारी बदनाम होता है. इस छवि को सुधारने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री के पास कौन सा मॉडल है. और वह देश में किस मॉडल को लेकर घूमने जा रहे हैं. नीतीश जी एक ड्रोन को सुरक्षित नहीं रख सकते हैं और देश को सुरक्षित रखने की बात करते हैं