सिवान (SIWAN): बिहार के सिवान में AIMIM नेता की हत्या पर बिहार की सियासत गरमा गई है. बीजेपी समेत विपक्ष के तमाम पार्टी एक स्वर में बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे है. बीजेपी के नेताओं का कहना है कि बिहार में अपराधियों का मनोबल वापस से बढ़ता नजर आ रहा है, जिस प्रकार लालूराज में अपराधी खुले होकर घटना को अंजाम देते थे. ठीक उसी प्रकार बिहार में अपराधी घटना को अंजाम दे रहे है. पहले तो अपराधी केवल बड़े कारोबारी को अपना निशाना बनाते थे. लेकिन अब अपराधी राजनीतिक लोगों पर भी अपना हाथ डाल रहे हैं, बिना किसी डर के. वह इसलिए क्योंकि उन्हें पता है कि सरकार में उनके अपने लोग, उनके संरक्षक, उनके आका लालू का परिवार बैठा हुआ है.
अपराधियों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा
वही राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि सिवान में हत्या की घटनाएं दुखदायी है ,और इस मामले में सिवान जिला प्रशासन निरंतर अपराधियों की खोज में कार्रवाई कर रही है और लगातार छापेमारी हो रही है. राज्य सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है जिसने भी अपराध किया है. उसे बख्शा नहीं जाएगा उसे छोड़ नहीं जाएगा, अपराधियों को जेल के सलाखों में भेजा जाएगा.
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार AIMIM नेता आरिफ जमाल अपने फास्ट फूड के दुकान पर खड़े थे. तभी करीब तीन की संख्या में बाइक सवार अपराधियों ने आरिफ जमाल पर गोली चला दी. इस दौरान एक गोली आरिफ जमाल के पेट में जा लगी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल आरिफ जमाल को सदर अस्पताल लाया गया. जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजन उन्हें एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर चले गए. इस दौरान आरिफ जमाल की मौत हो गई.