पटना(PATNA): जब से विपक्षी एकता के नये नाम का ऐलान हुआ है, तब से देश की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी इसपर निशाना साध रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इंडिया शब्द को लेकर विपक्ष पर तंज कसा. तो वहीं विपक्षी एकता के नेता भी इसका जवाब देने में पीछे नहीं हट रहे हैं. मंगलवार को आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने पलटवार करते हुए कहा कि मुझे हंसी आती है, कि प्रधानमंत्री इंडिया के बारे में इस तरह सोचते हैं. विपक्षी एकता ने जिस तरह से अपना नाम इंडिया रखा है. इससे बीजेपी को बहुत बड़ा झटका लगा है.
विपक्षी एकता के नये नाम इंडिया पर सियासत जारी
वहीं आगे शिवानंद तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि ईस्ट इंडिया कंपनी के नाम में भी इंडिया लगा था. प्रधानमंत्री के इस बयान से ऐसा लग रहा है कि अंदर से प्रधानमंत्री मोदी पूरी तरह से बिखर गए हैं. संसद का मानसून सत्र चल रहा है, सदन में विपक्ष मणिपुर मसले को लेकर चर्चा चाहता है, लेकिन प्रधानमंत्री सदन के अंदर कुछ बोलने को तैयार नहीं है.
शिवानंद तिवारी ने कहा मणिपुर पर पीएम संसद में क्यों नहीं बोलते
शिवानंद तिवारी ने कहा कि पीएम का बयान सदन के अंदर जरूरी है, क्योंकि मणिपुर का मसला एक राज्य का नहीं बल्कि राष्ट्रीय समस्या बनता जा रहा है. इससे मणिपुर के पड़ोसी राज्य भी प्रभावित हो रहा है. सदन के बाहर पीएम मोदी बोलते हैं, लेकिन सदन के भीतर उनको बोलने में शर्म आती है. आरजेडी नेता ने कहा कि मुझे याद है कि जब पहली बार पीएम सदन का सदस्य बने थे, तब सदन के अंदर जाने से पहले सीढ़ी का माथा टेका था. आज वहीं प्रधानमंत्री सदन के अंदर बोलने से बच रहे हैं.
प्रधानमंत्री सदन का अपमान कर रहे हैं
शिवानंद तिवारी ने कहा कि देश में इस तरह की घटना घट रही है, तो पीएम को उस राज्य में भी जाना चाहिए, क्योंकि मणिपुर देश का ही हिस्सा है. प्रधानमंत्री सदन का अपमान कर रहे हैं. जब मणिपुर में कांग्रेस की सरकार थी, तो यही प्रधानमंत्री कांग्रेस पर किस तरह का आरोप लगाते थे, ये किसी से छुपी नहीं है. जब आज उनकी सरकार है, तो वो अब बोलने से बच रहे हैं. उम्मीद करते हैं कि मणिपुर की घटना को लेकर प्रधानमंत्री को सद्बुद्धि आएगी और सदन के अंदर मणिपुर की घटना पर कुछ बोलेंगे.