हाजीपुर(HAJIPUR): बिहार में पुलिस की लापरवाह रवैये से तो सब वाकिफ है.लेकिन अपराधियों पर लगाम में असमर्थ होने के साथ पुलिस अब घुसखोर भी हो गई है. अब ये खुलेआम ड्यूटी पर तैनात रहने के क्रम में रिश्वत लेते है. 1 जून को हाजीपुर से भी कुछ ऐसी ही घटना सामने आई. जिसके बाद पुलिस की वर्दी पर हजार सवाल उठ रहे हैं.
ड्यूटी पर तैनाती के क्रम में पुलिसकर्मियों को रिश्वत लेना पड़ा भारी
आपको बताये कि बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में पुलिसवालों पर ड्यूटी पर तैनाती के क्रम में रिश्वत लेना भारी पड़ गया. ये 4 पुलिसकर्मी राघोपुर में आने-जाने वाली गाड़ियों से उगाही करते थे. किसी ने इनके रिश्वत लेने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद इन पर गाज गिरी है.
रिश्वतखोर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए किया गया निलंबित
तस्वीर वायरल हुई तो पुलिस महकमा एक्शन में आया और तस्वीरो में दिख रहे 4 पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित कर दिया गया. तस्वीरो में ड्यूटी पर 3 होमगॉर्ड जवानो के साथ एक चौकीदार पर कार्रवाई हुई है.
आये दिन लेते थे रिश्वत
आपको बताये कि वायरल वीडियो में कुछ पुलिसवाले पीपा पुल से आने-जाने वाली गाड़ियों से अवैध उगाही करते दिख रहे है. पता राघोपुर आने- जाने का एक मात्र सहारा पीपा पुल है. लेकिन इस पीपा पुल से गुजरने वाली गाड़ियों से ड्यूटी पर तैनात पुलिसवाले अवैध उगाही करते है.