पटना(PATNA): बिहार में शराबबंदी कानून को सफल रूप से लागू करवाने वाले पुलिस ऑफिसर को सम्मानित किया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी ऑफिसर्स को ज्ञान भवन में सम्मानित किया. इस दौरान मध्य निषेध मंत्री सुनील कुमार और पंचायती राज विभाग के मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम के साथ कई विभाग के पदाधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. दरअसल, बिहार में 2016 में शराबबंदी कानून लागू किया गया था. जिसके बाद से ही पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम शराब तस्करों और शराबियों पर नकेल कस रही है.
नीतीश कुमार ने BJP के घेरा
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों को जागरूक रहने की भी अपील की. हालांकि, विपक्ष द्वारा शराबबंदी कानून को लेकर उठाए जा रहे सवाल को लेकर पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि आज जो विपक्ष है कल जब सत्ता में थी तो शराबबंदी कानून उनके लिए बेहतर था और आज जब विपक्ष में है तो शराबबंदी कानून खराब लग रहा है. उन्होंने कहा कि बॉर्डर इलाकों में थोड़ी बहुत शराब मिल रही है, लेकिन उस पर भी सरकार नकेल कसने में काम कर रही है. गांव में शराबबंदी पूर्ण रूप से लागू है और वह दिख भी रहा है.
पदाधिकारी बेहतर काम कर रहें : मंत्री सुनील कुमार
वहीं, मद्य निषेध विभाग के मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि राज्य में शराबबंदी कानून बेहतर है. उन्होंने आम लोगों से अपील की शराबबंदी कानून सफल बनाने में सरकार की मदद करें जो भी पदाधिकारी इस काम में लगे हैं और काम बेहतर कर रहे हैं. उन्हें सरकार सम्मानित भी कर रही है आज भी पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया.
शराबबंदी की पक्ष में महिला : नीतीश कुमार
वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा जो लोग सवाल उठाते हैं उन्हें उठाने दीजिए हमें उन पर कोई टिप्पणी नहीं करनी है. बिहार में शराबबंदी जरूरी था और राज्य की महिला शराबबंदी कानून के पक्ष में हैं. अब विपक्ष के लोग बापू के संदेशों को नहीं मानते तो हम उन्हें क्या सलाह दे सकते हैं.