लखीसराय (LAKHISARAI) : लखीसराय जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र के कन्हरपुर गांव में पिछले महीने एक महिला की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद पिछले एक महीने से पुलिस इसकी गुत्थी सुलझाने में लगी हुई थी. अब आखिरकार इस मामले में आरोपी को पकड़ लिया है. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस महिला की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके पति ने ही किया था. पति दिलखुश कुमार ने अपने दोस्तों अमर और शिवम कुमार ने मिलकर हत्या कर दी गई थी. इसका खुलासा तब हुआ जब पुलिस कस्टडी में पति दिलखुश कुमार ने सारा राज खोला. मृतका के भाई के बयान पर पिपरिया थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसमें मृतका के पति,शाश एवं श्वसुर को नामजद अभियुक्त बनाया गया था.
जानिए हत्या की वजह
इस मामले में पति नहीं बताया कि पत्नी के साथ उसकी ठीक से बनती नही थी . दोनों ने लाख प्रयास किया कि सबकुछ उनके बीच ठीक हो जाए मगर सुलाह नहीं होने की स्थिति देखते हुए वह पत्नी से दूर 5 महीने के लिए चला गया. मगर दूर रहने के बावजूद 3 महीने की गर्भवती होने की जानकारी पर उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. इधर पति ने पत्नी को बेवफा समझते हुए उसकी जान ले ली वहीं दूसरी तरफ उसी के मित्र का कहना है कि दिलखुश का ही किसी अन्य महिला के साथ अफेयर चल रहा था.
जानिए पूरा मामला
इस मामले के बारे में आपको बता दें कि यह घटना 22 जून की है. जहां एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद उसकी बॉडी को हादसे का रूप देने के लिए किचन में लेटा कर उसके हाथ में करंट का तार बिछा दिया गया था. आरोपियों की पूरी कोशिश थी कि किसी कोई अंदाजा ना लग पाए कि एक यह हत्या है. मगर महिला के भाई के रिपोर्ट के बाद पुलिस ने उसकी छानबीन की जिसके बाद आरोपी पति पकड़ा गया.