भागलपुर(BHAGALPUR): लोदीपुर पुलिस ने बालू के अवैध खनन विरोध में बड़ी कार्रवाई की है. जिसमे राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश सचिव मो. अफान आर्यन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. काफी समय से सूचना मिल रही थी कि राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश सचिव की ओर से अवैध तरीके खनन कर बाजार में ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है.
अवैध बालू खनन के आरोप में जदयू के प्रदेश सचिव गिरफ्तार
पुलिस काफी समय से ट्रैक्टर को पकड़ने के प्रयास में लगी थी. वहीं 2 जुलाई को बालू लदे ट्रैक्टर को पुलिस ने पकड़ लिया. जिसके आरोप में मो. अफान आर्यन को पुलिस ने पूछताछ के लिए थाना में बुलाया. जिसके बाद उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया. और मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया.