गोपालगंज (GOPALGANJ) : गोपालगंज में पुलिस ने कछुओं की तस्करी कर रही एक गैंग को धर दबोचा है. पुलिस ने शक के आधार पर दो बाइक सवार तीन युवकों को तलाशी की तो जांच के दौरान पुलिस द्वारा ढाई सौ पीस कछुआ बरामद किया गया. बरामद कछुए के साथ पुलिस ने तीन युवकों को तत्तकाल गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार तीनों युवको की पहचान नगर थाना क्षेत्र के तकिया बनकट गाँव निवासी लक्की अरमानी, इरशाद अहमद और राहुल रंजन के रूप में की गई है. यह कार्रवाई नगर थाना के बंजारी मोड़ के समीप की गई है.
वाहनों की चेकिंग में मिला कछुआ
थाना पुलिस हमेशा की तरह शराब तस्करी को लेकर सभी वाहनो को रोक जांच पड़ताल कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने एक युवक को काफी देर से मोटरसाइकिल पर खड़े देख कर सब शक हुआ और शक के आधार पर पुलिस ने युवक की बाइक की जांच करना शुरू कर दिया, तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अन्य युवक वहाँ से भागने का प्रयास करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने तीनों को घेर लिया और उसके पास रखे छोटे छोटे झोले को जब जाँच की गई तो उसमें 250 छोटे छोटे कछुए बरामद किए गए.
यूपी से खरीदता था कछुआ
बरामद कछुए के बाद पुलिस ने तीनो युवको को हिरासत मे ले लिया और पूछताछ के बाद वन विभाग के अधिकारियों को सूचित कर उसे सौप दिया. बताया जाता है कि गिरफ्तार अभियुक्त राहुल रंजन बंजारी के पास इम्पोरियम का दुकान चलाता है. अक्सर यूपी से कछुआ खरीद कर लाता है और इम्पोरियम में डाल कर बेचा करता है.