पटना (PATNA) : बिहार की राजधानी पटना से एक अजीब मामला सामने आया है. जहां पुलिस पर ही चोरी करने का इल्जाम लगा है. मामला पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के आशियाना दीघा रोड स्थित रैपिड मॉल का है. यहां स्थित रैपिड मॉल से लगभग 70 लाख रुपए का सामान चोरी हो गया. चौंकानेवाली बात यह कि चोरी करने के लिए पिकअप वैन और एक डायल 112 पुलिस की गाड़ी का इस्तेमाल किया गया है. इस घटना के बाद लोगों ने चार पुलिसकर्मियों को पकड़ लिया और जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान पुलिस वाले अपनी तरफ से सफाई देते नजर आए.
पुलिस की गाड़ी को लोगों ने घेरा
पुलिस की गाड़ी से चोरी हुए सामान का एक बड़ा हिस्सा बरामद किया गया है. इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर रात तकरीबन 12 बजे ये घटना घाटी है. जहां मॉल मलिक मॉल से कुछ समान को बाहर निकाल रहा था ये समान किसी दूसरे जगह शिफ्ट करने के लिए निकले गए थे. जिस बीच बताया गया कि दो पिकअप वैन और एक पुलिस की डायल 112 गाड़ी वहां पहुंची और सारा सामान गाड़ी में लेकर भाग गई. भागने के बाद स्थानीय लोगों ने इनलोगों को घुड़दौड़ रोड पर रोक लिया. पुलिस की गाड़ी तो घेरे में आ गई मगर दोनों पिकअप गाड़ी भागने में सफल रही.
पुलिस ने कहा ये आपसी विवाद का मामला है
वहीं दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि चोरी की कोई घटना हुई ही नहीं है. यह दो लोगों के आपसी विवाद का मामला है. जिसकी जांच के लिए लॉ एंड ऑर्डर के डीएसपी को जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं लोग लगातार महिला पुलिसकर्मी से सवाल कर रहे है और पुलिसकर्मी हाथ जोड़ लोगों से फरियाद करते दिखी. घटना की सूचना मिलने पर राजीव नगर की पुलिस मामले की जांच करने मे जुट गई है. इस मामले में एसएसपी ने भी बयान देते हुए कहा कि चोरी करने की बात गलत बताई जा रही है. उनका कहना है कि ये मामला मकान मालिक और किरायेदार के बीच का है.