पटना(PATNA): बिहार के मोतिहारी में जहरीली शराब से मारने वालो के संख्या में लागतर इजाफा हो रहा है. बिहार में जहरीली शराब से हुई मौत पर सियासत शुरू हो गई है. इस मामले को लेकर बिहार का राजनीतिक पारा गर्म हो गया है. अब विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे को लेकर नीतीश सरकार को घेरने का प्रयास कर रही है. विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. इसी कड़ी में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल पार्टी नेताओं के साथ मोतिहारी सदर अस्पताल पहुंचे. संजय जायसवाल ने सदर अस्पताल में भर्ती बीमार लोगों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. और फिर उसके बाद मिडिया से मुखातिब होते हुए नीतीश सरकार और उनके सरकारी सिस्टम पर जमकर सवाल खड़ा किया. उन्होंने जहरीली शराब से मरने वाले लोगों के संख्या में बढ़ोतरी को लेकर कहा कि प्रशासनिक दबिश के कारण लोग शराब पी कर घर में छुपे रहते हैं जिस कारण से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है.
अगर कार्रवाई होती तो ये घटना नहीं घटती
वही संजय जायसवाल ने हाथ में एक आवेदन दिखाते हुए कहा कि यह आवेदन कुछ दिन पहले एक वार्ड सदस्य ने पुलिस को दिया था जिसमें बजाप्ता शराब कारोबारियों का नाम दिया गया था. बावजूद इसके पुलिस द्वारा कोई कार्यवाई नहीं कि गई. और अब आवेदन में जिनका नाम है वही लोग शराब पी कर मरे हैं. अगर कार्रवाई पहले हुई रहती तो शायद ये घटना नहीं घटती .
नीतीश कुमार थेथर हो गए हैं: संजय जायसवाल
वहीं इस मामले पर संजय जायसवाल ने नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि कुर्सी के प्रति नीतीश कुमार इतने थेथर हो गए हैं कि वे कुर्सी से नहीं हट सकते. उन्होंने अपने बेल्ट से कुर्सी को बांध लिया है और मरते दम तक कुर्सी नहीं छोड़ सकते हैं.