पटना(PATNA):आज बुराई पर जीत का पूरा देश जश्न मना रहा है. हर तरफ रावण दहन कर विजयादशमी मनाया रहा है, लेकिन इस दिन भी बिहार में सियासत जारी है,क्योंकि आज लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक ट्वीट किया है.जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रावण बताते हुए एक फोटो एडिट कर के पोस्ट किया है. लालू परिवार की नजरो में पीएम नरेंद्र मोदी रावण दिखते है.
लालू परिवार के लिए रावण है पीएम नरेंद्र मोदी!
दरअसल लालू प्रसाद यादव की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने ट्विटर के माध्यम से पीएम मोदी पर निशाना साधा है, रोहिणी आचार्य ने अपने ट्विटर में पीएम मोदी के रुप में 10 सर वाला कार्टून फोटो लगाकर लिखा है कि उसे रावण का संहार भगवान ने किया था, इस रावण का संहार जनता जनार्दन के हाथों शीघ्र ही निमित्त है.
पढ़ें क्यों लालू की बेटी रोहिणी ने पीएम का रावण वाला कार्टून किया शेयर
बता दे कि आज विजयादशमी है देश भर में रावण का वध हो रहा है और रावण वध से पहले लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर राजनीतिक पारा बढ़ा दिया है.