पटना ( PATNA): बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव खेल कूद के काफी शौकीन हैं. अक्सर उन्हें कोई न कोई गेम मैदान में खेलते देखा जाता है.. कई बार बैडमिंटन खेलते हुए वो नजर आ चुके हैं. तेजस्वी यादव को अक्सर सोशल मीडिया पर खेलकूद और कसरत से संबंधित वीडियो भी शेयर करते हुए देखा गया है. खेल-कूद के साथ साथ वो अपने फिटनेस को लेकर भी काफी ध्यान देते हैं. बता दें बुधवार की सुबह तेजस्वी यादव ने बैडमिंटन खेलते हुए वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू चंद्रा भी नजर भी नजर आ रही हैं. वह भी तेजस्वी के साथ बैडमिंटन खेल रही हैं.
ट्विटर हैंडल पर किया वीडियो पोस्ट
डिप्टी CM तेजस्वी ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो पोस्ट करते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिहार की बेटी नीतू चंद्रा की तारीफ भी की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- "बिहार की बेटी, बहुमुखी प्रतिभा की धनी बॉलीवुड सिने स्टार नीतू चंद्रा जी के साथ में बैडमिंटन खेला. जीवन में खेल के महत्व को कम नहीं माना जा सकता. खेल शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के साथ-साथ हमारा व्यक्तित्व व चरित्र निर्माण एवं नेतृत्व क्षमता और टीम भावना विकसित करता है."