नवादा(NAWADA): नवादा जिले में लोग बिजली की कटौती से परेशान हैं. बिहार में भीषण गर्मी के बीच नवादा जिलें 24 घंटे में मात्र 5-6 घंटे ही बिजली लोगों को मिल रही है. इतना ही नहीं लोगों को लोग जितना बिजली उपयोग नहीं करते उससे कही ज्यादा उन्हें बिजली बिल मिलता है. इसी कड़ी में सोमवार को गोविंदपुर में अनियमित बिजली व अनाप-शनाप बिजली बिल को लेकर ग्रामीणों ने बिजली विभाग में जमकर तोड़फोड़ की. जिसके बाद गोविंदपुर चौंक को जामकर टायर जलाकर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बताया जाता है कि बिजली विभाग की मनमानी और बिना सूचना अनियमित आपूर्ति से गोविंदपुर के लोगों में काफी आक्रोश था. जिसके बाद उग्र हुए लोगों ने बिजली ऑफिस में जमकर तोड़फोड़ की. वहीं सड़क जाम कर आगजनी कर हंगामा किया है. जाम के कारण आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है.
24 घंटे में इलाके में मात्र 5 से 6 घंटे बिजली
आक्रोशित लोगों का कहना है कि 24 घंटे में इलाके में मात्र 5 से 6 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जा रही है. जिससे लोग काफी परेशान हैं. लोगों का कहना है की लगातार बिजली विभाग के अधिकारी से शिकायत करने के बाद भी बिजली में कोई सुधार नहीं हो रहा था. जिससे उग्र हो कर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने बिजली विभाग के दफ्तर में धावा बोल दिया और तोड़ फोड़ करने लगे. इसके बाद बिजली विभाग के कर्मी ग्रामीणों का उग्र रूप को देखकर एक कमरे में बंद हो गए. गोविंदपुर थाने की पुलिस को सूचना दी गई.लेकिन पुलिस पहुंचने के पूर्व ही लोगों ने बिजली विभाग को तहस-नहस कर दिया और गोविंदपुर चौंक को जामकर टायर जलाकर विरोध करने लगे. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस स्थिति को नियंत्रण करने में जुटी है. पुलिस के द्वारा काफी समझाने के बाद प्रदर्शनकारी माने और फिलहाल जाम हटा लिया है.