सीतामढ़ी(SITAMADHI): बुधवार को बिहार के सीतामढ़ी जिले के हरहेरवा गांव में अज्ञात अपराधियों ने एक चिमनी कारोबारी को गोली मार दी है. जिसके बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई. घायल कारोबारी को गंभीर हालत में निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.
अपराधियों ने चिमनी कारोबारी को मारी गोली
पूरा मामला रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र की है. जहां उमेश राय नाम के व्यक्ति को मुंह में गोली मारी गई है. जो चिमनी कारोबारी बताया जा रहा है. वहीं सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई. और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.