पटना(PATNA):बिहार में बेख़ौफ अपराधियो का तांडव लगातार जारी है. आये दिन बेख़ौफ अपराधी आपराधिक घटना को अंजाम देकर फरार हो रहे है. वहीं सोमवार को पटना के कदमकुआं थाना के नागा बाबा ठाकुरबारी के पास दिनदहाड़े अज्ञात अपराधियो ने एक युवक को गोली मार दी. और फरार हो गये.
अज्ञात अपराधियो ने युवक पर की दिनदहाड़े फायरिंग
इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते हैं कदम कुआं थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए पीएमसीएच अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अपराधियों की पहचान करने में जुटी है.