पटना(PATNA):2022 में बीपीएससी के माध्यम से होने वाले एग्जाम का पेपर लीक मामले को आज मंगलवार के दिन इओयू ने उद्वेदन किया है. ईओयू एडीजी नैयर हसनैन खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बीएससी पेपर लीक मामले को लेकर पहली बार आयोग की ओर से सिफारिश की गई थी कि इस पूरे मामले का जांच की जाए.ये विभाग के लिए चैलेंज भी था, क्योंकि पहली दफा इस तरह के केस को सॉल्व करना था.
ईओयू एडीजी नैयर हसनैन खान की पीसी
ईओयू एडीजी नैयर हसनैन खान ने बताया कि जिस सेंटर से पेपर लीक हुआ था उसकी पूरी जानकारी इकट्ठा की गई. एसआईटी का गठन कर मामले की जांच करना शुरू की गई. सबसे पहले हम लोगों ने जिस सेंटर से पेपर वायरल हुआ था, उस सेंटर का पता लगाया. जिन लोगों ने पेपर लिक किया था उन्हें पकड़ा. वहीं पेपर लीक गैंग में शामिल सरकारी कर्मचारी को भी गिरफ्तार किया गया.पूरे मामले में कुल 18 लोग की गिरफ्तारी की गई थी. अभी भी पांच लोग फरार है, उन्हे गिरफ्तारी के लिए कुर्की की कार्रवाई की जा रही है.
बीपीएससी पेपर लीक और बिहार शरीफ में हुए उपद्रव मामले पर ये कहा
वहीं कोतवाली थाना मामले में पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का फोटो रमजान के गिफ्ट कार्ड पर लगाकर पैसे मांगे जा रहे थे, इस मामले में भी एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई है. इन मामलों के उद्वेदन के बाद बीपीएससी और राज्य सरकार की ओर से परीक्षाओं में सुधार के लिए कई तरह के सुझाव दिए गए. जिससे आनेवाले समय में प्रश्न पत्र लीक जैसे मामले घटित नहीं हो. इन सुझावों को राज्य सरकार और बीपीएससी अनुपालन कर रही है. बिहार बोर्ड ने ओपन स्कूलिंग एग्जामिनेशन जाली सर्टिफिकेट बनाने वाले रैकेट का भी पर्दाफाश किया. जिसमे दर्जन नकली सर्टिफिक बनाने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है.
जानें किस तरह किया गया बिहार शरीफ में हुए उपद्रव का खुलासा
वहीं रामनवमी के अवसर पर बिहार शरीफ में हुए उपद्रव मामले का उद्वेदन किया गया. सोशल मीडिया का दुरुपयोग करके विधि-व्यवस्था का समस्या उत्पन्न करके साजिश का पर्दाफाश किया गया. जिसमें 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो भी आरोपी थे जांच में उनकी भूमिका पाई गई है. हालांकि मामले का अनुसंधान अभी भी जारी है. आर्थिक अपराध इकाई एडीजी नैयर हसनैन खान ने लोगों से अपील की है कि बिल्कुल निर्भीक होकर अपनी सूचनाओं को टोल फ्री नंबर पर दें. साइबर रिलेटेड किसी भी प्रकार की समस्या हो या किसी तरह का षड्यंत्र रचा जा रहा हो इस तरह की सूचना हेल्पलाइन नंबर पर दे सकते है.