पटना(PATNA): वर्चस्व की लड़ाई में एक की गोली लगने से मौत या फिर रंगदारी नहीं देने पर मारी गई गोली. राजधानी पटना में बुधवार की देर रात ट्रांसपोर्टर (बस मालिक ) कृपाशंकर सिंह को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. पूरी वारदात पटना के अगमकुआं थाना इलाके के बैरिया बस स्टैंड पटना मसौढ़ी मोर के पास की है. ट्रांसपोर्ट कृपाशंकर सिंह प्रतिदिन की तरह बुधवार को भी बैरिया बस स्टैंड गए थे. इसी दौरान अपराधियों ने पटना मसौढ़ी मोड़ के पास अपराधियों ने ट्रांसपोर्टर कृपाशंकर सिंह पर गोलियों से बौछार कर दी. जिससे घटनास्थल पर ही ट्रांसपोर्टर की मौत हो गई है. ट्रांसपोर्टर की हत्या से पटना बैरिया बस स्टैंड में हड़कंप मच गया है.
पुलिस ने ट्रांसपोर्टर कृपाशंकर सिंह की डेड बॉडी को नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. पुलिस अधिकारी ने बताया की ट्रांसपोर्टर को कृपाशंकर सिंह को चार गोली लगी हुई है. हत्या के कारणों की जांच की जा रही है. ट्रांसपोर्टर की हत्या में शामिल सभी आरोपी जल्दी पकड़े जाएंगे. सूत्रों से जानकारी मिली है कि पटना बैरिया बस स्टैंड में बाहुबली लोगों का वर्चस्व कायम है. हमेशा गोलीबारी करते रहते हैं. राजू, रामप्रवेश ,सत्येंद्र सिंह बाहुबली लोगों की शिकायत कई बार थानों में की गई है .लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है. बुधवार को ट्रांसपोर्ट कृपाशंकर सिंह की बस सतनाम के नाम से पटना बैरिया बस स्टैंड से चलती है. बस पटना टू नालंदा बिहार शरीफ के लिए सतनाम के नाम से चलती थी. ट्रांसपोर्टर बुधवार को गए थे जिनकी हत्या अपराधियों ने कर दी है.