पटना (PATNA) : देशभर में अगले सोमवार यानि 27 नवम्बर को गुरु नानक जयंती मनाया जाएगा. जिसे लेकर तैयारी भी शुरू हो गई है. वहीं पटना में गुरु नानक देव जी महाराज के 555 वे प्रकाश उत्सव को लेकर श्रद्धालुओं द्वारा बड़ी प्रभात फेरी निकाली गयी. ये फेरी पटना सिटी के तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब से निकाली गई. प्रभात फेरी तख़्त परिसर से शुरू होकर नगर भ्रमण करता हुआ वापस तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब पहुंचा.
प्रभात फेरी में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल
इस प्रभात फेरी गाजे बाजे, हाथी और ऊंट घोड़ों के साथ निकाले गए. इस बड़ी प्रभात फेरी में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. इस दौरान श्रद्धालु वाहेगुरु वाहेगुरु का मंगल पाठ करते नजर आए. बड़ी प्रभात फेरी के साथ ही आज से तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में तीन दिवसीय अखंड पाठ प्रारंभ हो गया है. कल श्रद्धालुओं द्वारा गुरु का बाग गुरुद्वारे से भव्य नगर कीर्तन निकाला जाएगा, जो देर शाम तख्त श्रीहरिमंदिर पहुंचेगा, वही तीन दिवसीय अखंड पाठ के समापन के बाद 27 नवंबर को तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के विशेष दीवान में गुरु नानक देव जी महाराज का 555 वा प्रकाश पर्व पूरे धूमधाम के साथ मनाया जाएगा.
जानिए क्यों मनाया जाता है गुरु नानक जयंती
सिख समुदाय के लोगों के लिए गुरु नानक जयंती एक महत्वपूर्ण त्योहार है. इस दिन गुरु नानक देव जी के जन्म हुआ था जिसे गुरु नानक जयंती के नाम से जाना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कार्तिक माह में शुक्ल पक्ष कि पूर्णिमा तिथि पर गुरु नानक देव जी का जन्म हुआ था. वहीं इस तिथि के अनुसार इस साल ये 27 नवंबर को पड़ा है. इसे गुरु पर्व और प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है.