पटना (PATNA) : पटना ने एक बार फिर आगलगी का मामला सामने आया है. बीघ्रपुर स्थित कबाड़ी दुकान में भीषण आग लग गई है. घटना कंकड़बाग के विग्रहापुर गांव की है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि यहाँ आग की लपटे इतनी तेज थी कि दुर से ही आग के धुएं का बवंडर देखा जा सकता है. इस भीषण आग को देख आसपास के नागरिकों में दहशत फैल गई है. इधर जैसे ही सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई अग्निशमन की चार गाड़ियां मौके वारदात पर पहुंचकर आग को बुझाने में लग गई.
काफी समान जलकर राख
इस घटना के वक्त लोग अपने-अपने घरों को छोड़कर सड़कों पर निकल गए. इस घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को तो दी ही गई मगर उससे पहले स्थानीय लोगों ने भी अपने-अपने घरों से पाइप लगाकर पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की. फिलहाल इस मामले में आग कैसे लगी इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है. इस घटना में काफी नुकसान हुआ. काफी समान जलकर राख हो गया है.
कॉस्मेटिक और मकान में लगी थी आग
इससे पहले भी पटना में दो जगह आग लगने कई घटना सामने आई थी जहां कॉस्मेटिक की दुकान में अचानक आग लग गई थी। मामला खाजेकलां थाना क्षेत्र के मच्छरहट्टा स्थित बजाज प्लाजा के समीप का था. वहीं दूसरी तरफ स्थित शहीद जगदेव पार्क के सामने भी एक मकान में भी देर रात आग लग गई. फिलहाल इन सभी मामले में आग लगने की वजह का पता नही लगाया जा सका है.