पटना(PATNA):बिहार में संस्कृत की परीक्षा में इस्लाम से जुड़े सवाल पूछने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बीजेपी ने इसपर कड़ी आपत्ति जताई है.बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि लालू और नीतीश बिहार को इस्लामिक स्टेट बनाने की कोशिश कर रहे हैं और संस्कृत का इस्लामीकरण करना चाह रहे हैं.
नीतीश कुमार की सरकार संस्कृत का इस्लामीकरण कर रही
गिरिराज सिंह ने लोगों से अपील की है कि अगर समय रहते नहीं जगे तो वह दिन दूर नहीं है,जब सभी लोगों को नमाज पढ़ने जाना पड़ेगा.उन्होंने कहा कि बिहार और सनातन को इस्लामीकरण करने की कोशिश की जा रही है.आनेवाले दिनों में इसका पुरजोर तरीके से विरोध होगा.गिरिराज सिंह ने कहा है कि चाहे वह किसी भी जाति से हों अगड़ा हों या पिछड़ा अगर एकजुट होकर विरोध नहीं किया तो आने वाले दिनों में हर आदमी को नमाज पढ़ने जाना पड़ेगा, लेकिन नमाज पढ़ना है, तो नीतीश कुमार जाकर पढ़ लें हमारे ऊपर इस तरह से प्रहार न करें. नीतीश कुमार की सरकार संस्कृत का इस्लामीकरण कर रही है.
गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर लगाया ये आरोप
आगे गिरिराज सिंह ने कहा कि हमलोग गांव-गांव जाकर संस्कृत के इस्लामीकरण का विरोध करेंगे.लोग कहते हैं कि वे हिंदू मुसलमान की बात करते हैं लेकिन गिरिराज सिंह हिंदू-मुसलमान नहीं करता है.जब हिंदुओं पर और सनातन धर्म पर प्रहार होगा तो खून का एक बूंद भी शरीर में रहेगा तो गिरिराज सिंह प्रहार करता रहेगा, ये बात नीतीश कुमार और लालू प्रसाद अच्छी तरह से सुन लें.चाहे दुर्गा प्रतिमा की विसर्जन हो या शिवलिंग तोड़ने का मामला लग रहा है कि हम इस्लामिक स्टेट में रह रहे हैं.