पटना(PATNA):3 मार्च यानी रविवार के दिन बिहार की राजधानी पटना में इंडिया गठबंधन की जन विश्वास महारैली का आयोजन किया गया है.ये रैली पटना के गांधी मैदान में होनेवाली है, जिकी तैयारिंयां लगभग पूरी हो गई है.
तेज प्रताप यादव ने जन विश्वास महारैली की तैयारियों का जायजा लिया
कांग्रेस और वामदलों की ओर से आयोजित इस रैली की तैयारियों का जायजा लेने आज लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव गांधी मैदान पहुंचे, और जन विश्वास महारैली की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान तेज प्रताप ने कहा है कि रविवार को होने वाले इस महारैली में रिकॉर्ड तोड़ भीड़ जुटेगी.
तेज प्रताप यादव ने कहा मोदी ने डरकर बिहार का प्रोग्राम बनाया है
वहीं दुसरी ओर तेज प्रताप ने कहा कि कल जनता हमारा जांच रिपोर्ट जारी करेगी तेज प्रताप ने कहा कि कल की भीड़ 20 लाख से ज्यादा पटना के गांधी मैदान और उसके आसपास के इलाकों में जुटने वाली है, और इसको देखकर बीजेपी और आरएसएस के लोग डर गए हैं और इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के आने इन प्रोग्राम बनाया है.