पटना(PATNA): पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रावण दहन को लेकर तैयारी जोर शोरों पर चल रही है. पटना जिला अधिकारी चंद्रशेखर ने कहा कि मुख्य कार्यक्रम पटना के गांधी मैदान में होता है और बाकी पूरे पटना जिले में लगभग 20 जगह पर रावण दहन हो रहा है. सभी जगह पर विधि व्यवस्था का इंतजाम किया गया है. पूरी तैयारी यहां भी हो गई है.
जोर शोरों से चल रही है ऐतिहासिक गांधी मैदान में रावण दहन की तैयारी
जिला अधिकारी चंद्रशेखर ने कहा कि यातायात प्रबंधन एंट्री एग्जिट गांधी मैदान में हम लोगों ने पक्का व्यवस्था किया है. यहां पांच बेड का मिनी अस्पताल भी बना रखे हैं. संपूर्ण पानी और टॉयलेट की भी व्यवस्था की गई है. गांधी मैदान के अंदर बीच-बीच में टावर की व्यवस्था की गई है ताकि वहां से निगरानी की जा सके और सीसीटीवी कैमरा भी लगा है.