पटना (PATNA): लोकसभा चुनाव को लेकर पटना पुलिस तैयारी में जुट गई है और इसी कड़ी में बिहार में होने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार का उपद्रव ना हो इसको लेकर पटना पुलिस ने प्रीवेंटिव एक्शन लेना शुरू कर दिया है जानकारी देते हुए सिटी एसपी पश्चिमी अभिनव धीम ने बताया है कि लोकसभा चुनाव के पहले ही पटना पुलिस की टीम ने 282 व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर उसमें हजारों लोगों को जोड़ा है. इस व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का उद्देश्य के बाबत जानकारी देते हुए अभिनव ने बताया कि इस व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए चुनाव के दौरान किसी भी तरह के फेक न्यूज़ और उपद्रव फैलाने वाले लोगों पर नियंत्रण करने में सहायक होगा. साथ ही आम लोग इस व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए चुनाव के दौरान लोगों को लुभाने के लिए धन बल का उपयोग करने वालों की जानकारी भी इस व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से पटना पुलिस को दे सकेंगे.
41 कैदियों को किया जाएगा दूसरे जेल शिफ्ट
वहीं चुनाव से पूर्व की गई कार्रवाइयों और पटना के बेउर जेल और फुलवारी जेल में बंद 41 कैदियों को दूसरे जेल में शिफ्ट करने का अनुरोध पटना जिलाधिकारी से भी किया गया है . इसके साथ ही पटना पुलिस ने जेल से छूटे हुए अपराधियों पर भी अपनी पैनी निगाह बना रखी है . चुनाव के पहले या चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार का उपद्रव करने वाले या फिर गलत सूचना फैलाने वाले लोगों पर मुकम्मल कार्रवाई करने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं .