पटना (PATNA): बिहार की राजधानी पटना में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल बन गया, जब बच्चों से भरी चलती बस में आचानक आग लग गई. लेकिन ग़नीमत रही की इस घटना में किसी भी बच्चों को नुक़सान नहीं हुआ. चालक औऱ स्थानीय लोगों ने अपनी सुक्षबूक्ष से सभी बच्चों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला.
बता दें कि यह घटना पटना के जीरो माइल से धनुकी मोड़ आने के रास्ते में सोनाली पेट्रोल पंप के पास की है. जहां डीवाई पाटिल स्कूल के बस में अचानक आग लग गई. बस में उस वक्त 20 बच्चों के साथ ड्राइवर और खलासी मौजूद थे. सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया. जानकारी देते हुए बस के चालक ने बताया कि बच्चों को स्कूल से लेकर निकले ही थे और जैसे ही बस पेट्रोल पंप के पास से गुजर रही थी. तभी अचानक बस के इंजन से धुआ निकलने लगा. धुआ निकलता देख बस को तुरंत सड़क के किनारे खड़ा किया औऱ बस से सभी बच्चों को स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. जैसे ही सभी बच्चों को बस से बाहर निकला गया अचानक बस को आग ने अपने चपेट में ले लिया. जिसके बाद फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी गई. जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता अब तक नहीं चल पाया है.