टना(PATNA):पटना स्टेशन के बगल में स्थित होटल मीनाक्षी के कमरा संख्या 303 के एक महिला सिपाही की डेड बॉडी मिलते ही इलाके के सनसनी फैल गई है.होटल में एक युवक के संग रुकी महिला सिपाही की हत्या उसी के साथ अपने को उसका पति बतानेवाले युवक ने कर दी, और नाश्ता लाने के बहाने होटल से निकल कर भाग गया. जिस रूम में महिला सिपाही का शव वरामद किया गया है उस कमरे का बेसिन टूटा हुआ मिला है तो दूसरी ओर कमरे में गुलाल विखरा मिला है.
मीनाक्षी होटल में महिला की हत्या के मामले में आया नया मोड
मामले की जानकारी मिलते हैं होटल में कोतवाली थाने के पुलिस के साथ-साथ डीएसपी स्तर के अधिकारी पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि जिस महिला सिपाही की गोली मारकर हत्या की गई है वह भागलपुर के स्पेशल ब्रांच में प्रतिस्थापित थी और वह पहले से शादीशुदा है. शोभा का एक बच्चा भी है.
महिला है पुलिस की जवान
मामले की जानकारी देते हुए कोतवली थाना प्रभारी संजीत कुमार में बताया कि महिला के सिर में नजदीक से गोली मारी गई है.होटल के संचालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी.कोतवली थाना प्रभारी ने बताया कि होटल बुकिंग के समय शोभा के साथ आए युवक ने अपने को उसका पति बताया था. और दोनों ने जहानाबाद के होने का पहचानपत्र भी होटल में जमा करवाया था. फिलहाल पुलिस अभी जांच में जुटी है.