पटना(PATNA): राजधानी पटना के मालसलामी थाना क्षेत्र अंतर्गत कटरा बाजार में शुक्रवार की रात एक तेज रफ्तार से आ रही पिकअप वाहन ने कई वाहनों में टक्कर मार दी. इस हादसे का CCTV फुटेज भी सामने आया है. पिकअप वाहन तेजी से टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गया. स्थानीय लोगों ने पिकअप वाहन को पकड़ने की काफी कोशिश की लेकिन वह वहां से भाग निकला. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए. जिन्हें हल्की चोटें आई. इस मामले को लेकर मालसलामी थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने अनभिज्ञता जताई है.
कई लोग घायल
घटना के बारे में आसपास के लोगों ने बताया कि कटरा बाजार में शुक्रवार की रात दक्षिण दिशा से तेज रफ्तार से एक पिकअप वाहन आ रही थी. लोगों ने बताया कि पिकअप वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह कई गाड़ियों में टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गया. इस हादसे में पिकअप वाहन के शिकार हुए कई लोग घायल हो गए. इन्हें हल्की-फुल्की चोटें लगी है. लोगों ने इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल किया है. इस मामले को लेकर मालसलामी थाना प्रभारी प्रमोद कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है. मालसलामी थाना प्रभारी ने बताया कि किसी व्यक्ति के द्वारा भी इस मामले की कोई सूचना थाना पर प्राप्त नहीं हुई है.