पटना(PATNA): स्वच्छ पटना सुंदर पटना मिशन को लेकर आज उप मुख्यमंत्री सह नगर विकास विभाग के मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव पटना शहर में बने 3 कूड़ा पॉइंट का निरीक्षण किया. इस दौरान तेजस्वी यादव ने अधिकारियों को कई कामों को लेकर निर्देशित भी किया. इस दौरान उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा आम लोगों से अपील भी कि शहर को सुंदर बनाने में सरकार की मदद करें. घर से निकलने वाले कूड़ा को सही जगह पर रखें ताकि निगम के कर्मी उस कूड़ा को सही पॉइंट तक पहुंचा दें. तेजस्वी यादव ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में पटना को स्थान मिल सके इसके लिए 26 जनवरी तक नगर विकास विभाग नगर निगम के तरफ से स्वच्छता सर्वेक्षण का अभियान चलाया जा रहा है ताकि लोगों के बीच जागरूकता लाइव जा सके और हमारा शहर सुंदर बन सके.
वहीं राम चरित्र मानस को लेकर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर द्वारा दिए गए बयान पर जेडीयू की तरफ से आ रही प्रतिक्रिया को लेकर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उनके हर बातों का जवाब देना उचित नहीं समझते हैं. हम लोग काम पर फोकस किए हैं हम सब मुद्दे को भटकने नहीं देना चाह रहे हैं.