पटना(PATNA): पटना के बिजली तयार गोदाम में भीषण आग लग गई. बताया जा रहा कि बाईपास थाना इलाके में सुबह फिनोलेक्स बिजली वायर की गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. इसके बाद घटना की सूचना फायर ब्रिगैड यूनिट को दी गई. सूचना मिलने के बाद फायर यूनिट की दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंची. इसके बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन तब तक पूरी तरह आग गोदाम में फैल गई. सर समान जलकर रख हो गया था.
कोरोड़ों का सामान जलकर राख
वहीं इस मामले में फिनोलेक्स बिजली वायर कंपनी के मैनेजर ने बताया कि गोदाम में आग लगने से एक करोड़ पचास लाख रुपए का नुकसान हुआ है. गोदाम में लगी आग के बारे में बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी. फिलहाल फायर यूनिट के अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.