पटना (PATNA): शराबबंदी वाले राज्य बिहार में पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम द्वारा आए दिन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया जाता है. जिसके बाद कुछ दिनों तक तस्करी पर माफियाओं द्वारा लगाम लगा दिया जाता है, लेकिन कुछ दिनों के बाद वापस से उसे चालू कर दिया जाता है. पुलिस और शराब माफिया का यह खेल लगातार चलता रहता है. इसी कड़ी में सोमवार को बिहार पुलिस और निषेध विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए बिहटा से अंग्रेजी शराब को जब्त किया है.
400 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद
बता दें कि सोमवार को बिहार के बिहटा पुलिस और निषेध विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि बिहटा थाना क्षेत्र के महरा गांव में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की तस्करी की जा रही है. जिसके बाद विभाग द्वारा टीम बना कर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान टीम ने महरा गांव के एक निजी होटल के पास खड़ी कंटेनर की तलाशी ली तो विभाग की टीम भी दंग रह गई. टीम द्वारा कंटेनर के अंदर से लगभग 400 कार्टन अंग्रेजी शराब पाए गए. जिसकी किमत दस लाख बताई जा रही है. वहीं इस मामले में एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है. युवक की पहचान अमहरा गांव निवासी विशाल कुमार के रूप में किया गया है.
पकड़ में आए आरोपी से हो रही पूछताछ
छापेमारी कर रहे अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और मद्य निषेध विभाग की ओर से करवाई किया गया है. जिसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. विभाग फिलहाल जब्त शराब की गिनती कर रही है. गिनती किए जाने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं पकड़े गए अपराधी से भी पूछताछ की जा रही है जल्द ही इस मामले में और आरोपियों को विभाग द्वारा गिरफ्तार किया जाएगा.