पटना (PATNA) : 2024 चुनाव को सफल बनने के लिए सभी पार्टियां हर संभव प्रयास में जुट गई है. इसे लेकर तैयारी जोरो-शोरों से है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने आज बैठक की. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी शासित राज्यों के सीएम भी इस बैठक में शामिल हुए.दरअसल रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन हुआ जिसमें बीजपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होने पहुंचे थे. वहीं इसके उद्घाटन के बाद बीजेपी दफ्तर में अहम बैठक हुई. जिसमें आगामी चुनाव को लेकर मंथन किया गया.
बीजेपी के खिलाफ मुहिम लगातार
वही अब इसमे जदयू पार्टी कहाँ से पीछे रहती. ये जानकारी सामने आई है 12 जून को विपक्षी दलों की अगली बैठक पटना में होने वाली है. हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. बताया जा रहा है इस महा बैठक में विपक्षी दल के सभी नेता शामिल होंगे. इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. मिशन 2024 को लेकर विपक्ष अपनी एकता को प्रदर्शित करेगा. पिछले कई दिनों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता की मजबूती के लिए नेताओं से मिल रहे हैं. बीजेपी के खिलाफ उनकी मुहिम लगातार जारी है. हालकि इस बैठक की भी कोई जानकारी आधिकारिक रूप से नहीं दी गयी है. हालांकि नीतीश कुमार यह कहते जरूर दिखे कि बैठक जल्द होगी. विपक्षी दलों की जब भी बैठक होगी सबको बता दिया जाएगा.
4+