पटना (PATNA) : लोकसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में सभी पार्टी जीत के लिए अपनी एड़ी-चोटी लगा रही है. पहले लेफ्ट पार्टी दमखम दिखाने में जुट गई है. सभी अपनी पार्टी की उपलब्धियां और दूसरी पार्टी की खामियों को गिनवाने में लगे हुए है. इसी कड़ी में भारतीय कम्युनिस्ट पाटी ने पटना में भाजपा हटाओ, देश बचाओ रैली निकाली. जिसमे बीजेपी के खिलाफ जमकर नारे लगाए गए.
लोकसभा क्षेत्रों में सम्मेलन आयोजित
इस बीच पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय का कहना है कि जो सीट हम लड़ते आए हैं, वह हमें मिलनी चाहिए. पार्टी की परंपरागत सीटों में बेगूसराय, मधुबनी, बांका आदि शामिल है. अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए भाकपा माले ने उन लोकसभा क्षेत्रों में सम्मेलन आयोजित किए हैं, जहां उसकी दावेदारी है.
प्रदेश अध्यक्षों और राज्य सचिवों को आमंत्रण
इस रैली के लिए महागठबंधन के घटक दलों के प्रदेश अध्यक्षों और राज्य सचिवों को आमंत्रित किया गया है. इसके साथ ही रैली में शामिल होने के लिए सीपीआई महासचिव डी. राजा बुधवार को पटना पहुंचे. वहीं दो राष्ट्रीय सचिव अमरजीत कौर (एटक महासचिव) व रामकृष्ण पांडा भी देर रात पटना पहुंचे.