पटना (PATNA) : दुर्गापूजा को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. शहर में अलग – अलग पंडाल लगाए गए है. जिसे देखने के लिए सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. वहीं अन्य जगहों की तरह पटना की सड़कों पर भी ये नजारा देखने को मिल रहा है. जिसे देखते हुए पूरे बिहार में सुरक्षा के मुकम्मल व्यवस्था की गई है. पटना ट्रैफिक पुलिस ने भी दुर्गा पूजा के दौरान सड़को पर चलने वाले वाहनों के लिए रूट तय कर दिए है. वहीं दूसरी ओर रेलवे प्रशाशन की ओर से भी दुर्गा पूजा के दौरान अन्य राज्यों से आने वाले गिरोह पर नजर रखने के लिए आरपीएफ जवानों को तैनात किया गया है.
विशेष सशस्त्र की तैनाती
इस बार दुर्गापूजा पर पूरे बिहार राज्य में 15 हजार 559 प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। इनमें सर्वाधिक 1378 प्रतिमाएं पटना में स्थापित की गई है वही 1,029 प्रतिमाएं छपरा जिले में स्थापित की गई हैं. अन्य जिलों में एक हजार से कम प्रतिमाओं के स्थापना किए जाने की सूचना है. पुलिस मुख्यालय के स्तर से पूजा पर अतिरिक्त बलों की तैनाती कर दुर्गा पूजा के मौके पर कर दी गई है. अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि दुर्गापूजा पर सुरक्षा को लेकर राज्य भर में 33 कंपनी बिहार विशेष सशस्त्र (बी-सैप) की तैनाती की गई है. इसके अलावा लगभग 13 हजार सिपाही एवं प्रशिक्षु सिपाही और साढ़े चार हजार गृहरक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इन अतिरिक्त बलों की तैनाती 16 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक रहेगी.
पंडालों में 2000 सिपाही एवं 1200 गृहरक्षक
पटना में सात कंपनी और दो हजार सिपाही तैनात किए गए है. एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया है कि कि पटना जिले में सात कंपनी बी सैप की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके अलावा लगभग 2000 सिपाही एवं 1200 गृहरक्षक पूजा पंडालों में लगाए गए हैं. एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि कमांड सेंटर में एसपी संभालेंगे कमान सीसीटीवी से भीड़ की निगरानी तो वही दुर्गा पूजा के दौरान नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है. मुख्यालय स्तर पर स्टेट पुलिस कमांड सेंटर का भी गठन किया गया है. यह कमांड सेंटर 23 से 28 अक्टूबर तक कार्यरत रहेगा.
24 घंटे पेट्रोलिंग करने का निर्देश
एडीजी बताते है कि तीन पालियों में 24 घंटे विशेष कमांड सेंटर में तीन एसपी, एक अपर पुलिस अधीक्षक तथा सात डीएसपी की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसमें विशेष शाखा, आर्थिक अपराध इकाई, विधि- व्यवस्था आदि के एक-एक इंस्पेक्टर या दारोगा भी प्रत्येक पाली में प्रतिनियुक्ति रहने के आदेश जारी किए गए है. पुलिस मुख्यालय के अनुसार, सभी जिलों को संवेदनशील स्थानों पर विशेष चौकसी बरतने, 24 घंटे पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया गया है. भारत-नेपाल सीमा तथा उत्तरप्रदेश, झारखंड, बंगाल जैसे पड़ोसी राज्यों की सीमाओं पर भी विशेष निगरानी रखने के आदेश जारी करने के साथ साथ सीसीटीवी के द्वारा भीड़ वाले स्थानों की निगरानी रखी जा रही है.
जानिए क्या है ट्रैफिक के इंतजाम
दुर्गा पूजा के दौरान सड़कों पर भी तरीके से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के वाहन जप्त होने के साथ-साथ दुर्गा पूजा के दौरान ट्रैफिक रूट की जानकारी देते हुए ट्रैफिक डीएसपी अनिल कुमार बताते हैं की दुर्गा पूजा के दौरान सड़कों पर वाहन लेकर निकलने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो और दुर्गा पूजा के दौरान अपने बाहर लेकर निकलने वाले लोगों के लिए पूजा पंडाल के आसपास कहां पार्क किए जाएंगे इसकी जानकारी देते हुए बताते हैं कि दुर्गा पूजा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू ढंग से चल सके इसकी व्यवस्था पटना ट्रैफिक पुलिस ने कर ली है.
दुर्गा पूजा में रेल प्रशासन सख्त
दूसरी ओर रेल एसपी अमरितेंदु शेखर ठाकुर बताते हैं कि अन्य राज्यों से पटना पहुंचने वाली रेलवे में बाहर के राज्यों से दुर्गा पूजा के दौरान पहुंचने वाले गिरोह पर भी मुकम्मल नजर रखी जा रही है पटना आने वाली सभी ट्रेनों पर शादी वर्दी में आफ के जवानों के साथ-साथ पटना जंक्शन पर जीआरपी के जवानों को सुरक्षा के मध्य नजर तैनात कर दिया गया है और रेलवे प्रशासन लगातार डॉग स्क्वायड टीम और बम स्क्वायड टीम के जरिए पटना रेलवे स्टेशन के साथ-साथ उसके आसपास के स्टेशनों की जांच में जुटी हुई है.