पटना(PATNA): बिहार के छपरा के मसरख थाने से स्प्रिट गायब होने मामले पर एडीजी गंगवार ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जहां तक मेरी जानकारी है इस मामले में स्प्रिट गायब होने का कोई मामला नहीं है. उन्होंने कहा कि एनएचआरसी की टीम बिहार आई है, वह अपना काम कर रही है. उन्होंने कहा कि एनएचआरसी की रिपोर्ट आने के बाद मध निषेध विभाग अपनी रिपोर्ट बतायेगी. उन्होंने कहा कि वो अपना काम कर रहे हैं उन्होंने काफी ज्यादा संख्या में लोगों के गिरफ्तारी की है. यह एक ऑन गोइंग प्रोसेस है.
वहीं, पटना के रूपसपुर इलाके में रेड के बाद शराब को नष्ट नहीं करने के सवाल पर एडीजी गंगवार ने कहा कि जब शराब को नष्ट करने का प्रावधान है लेकिन इस मामले में अभी तक हमें यह जानकारी नहीं है. जानकारी मिलते ही हम लोग इसकी नष्टीकरण करेंगे लेकिन शराब को नष्ट करने में कुछ वक्त लगता है. वो लगातार समीक्षा कर रहे हैं और आईजी मध निषेध इस मामले की जांच कर रहें हैं.
वहीं, दलाई लामा के गया दौरे पर एडीजी गंगवार ने कहा कि बिहार पुलिस उनकी सुरक्षा में लगी हुई है. एडीजी गंगवार ने बताया है कि गया में सुरक्षा पूरी तरीके से चाक-चौबंद है. दलाई लामा कब तक गया में रहेंगे अभी इसकी जानकारी नहीं है.