पटना (PATNA): राजधानी पटना मे दिन दहाड़े एक युवक कि गोली मार कर हत्या कर दी. मिली जानकारी के पटना सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र के खाजेकलां घाट पर शौच कर रहे संतोष कुमार उर्फ कलंपू की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वह आलमगंज थाना क्षेत्र के श्री बड़ी पटनदेवी के पास हाजमा गली का रहने वाला था. वह अपने मित्र बबलू सिंह के दाह संस्कार में भाग लेने खाजेकलां घाट आया था.
पुलिस कर रही मामले की जांच
गोली लगने के बाद उसे इलाज के लिए एनएमसीएच ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज रही है. बताया जाता है कि अपराधियों ने योजनाबद्ध तरीके से कलंपू के सिर में ताबड़तोड़ गोली मारी है. पुलिस उसके आपराधिक पृष्ठभूमि को भी निकाल रही है. हलाकि पुलिस मौके पर पहुंच कर पुरे मामले कि जांच कर रही है.