पटना(PATNA):बिहार में बुजुर्ग लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है.अपराधी बुजुर्गों से भी लूट और हत्या करने में एक बार भी नहीं सोच रहे है. ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है. जहां बुद्धा कॉलोनी थाना अंतर्गत पासवान टोला में लूट के दौरान 75 वर्षीय महिला की अपराधियों ने गला घोटकर की हत्या कर दी.
घर से लाखों रुपए के जेवरात भी लेकर फरार हो गये अपराधी
वहीं अपराधी घर से लाखों रुपए के जेवरात भी लेकर फरार हो गये. मामला पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना इलाके का है.वहीं इस घटना के बाद लोगों में भय का माहौल है. लोगों को अब अपने बुजुर्ग माता-पिता को अकेले छोड़ने में भी डर लग रहा है.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, और घटनास्थल से महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस मृत महिला की पहचान और घटना की जानकारी में लेने में जुटी है.