पटना (PATNA) : पटना में एक परिवार में उस वक्त गम पसर गया जब उस परिवार की बेटी अचानक गायब हो गई. जहां 19 वर्षीय बीए पार्ट वन की छात्रा निकिता कुमारी कॉलेज पढ़ने के लिए गई मगर वापस नहीं लौटी. परिवार वालों ने घर की लाडली की पूरी खोजबीन की मगर तमाम प्रयासों के बाद भी उसे नहीं ढूंढ पाए. 24 घंटे बीत जाने के बाद परिजनों ने उसके अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस को इस बात की सूचना दी.
निकिता का आया औडियो मैसेज
इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बीते सोमवार को निकिता कुमारी ने खुद अपने मोबाइल से फोन कर अपनी मां सुधा कुमारी को गुहार लगाते और रोते बिलखते हुए बताया कि कुछ अज्ञात अपराधियों ने उनको उसका अपहरण किया है. इस ऑडियो में निकिता ने बताया कि उसे किसी कमरे में बंद कर लिया गया है. उसने अपनी माँ से खुद को बचा लेने की गुहार लगाई. जिसके बाद परिवार वाले और भी ज्यादा परेशान हो गए.
कई होटलों में छापेमारी
घटना से परेशान छात्रा की मां सुधा देवी ने मेहंदी गंज थाने में अपनी बेटी के लापता होने का मामला दर्ज कराया है. इस मामले को लेकर मेहंदी गंज थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें वॉइस रिकॉर्डिंग प्राप्त हुआ है. मोबाइल लोकेशन के आधार पर उन्होंने पटना जंक्शन के आसपास और वहां के कई होटलों में छापेमारी की, लेकिन फिलहाल छात्रा का कोई सुराग नहीं मिला है.
पटना जंक्शन के आसपास मोबाइल लोकेशन
इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि निकिता श्रीवास्तव 19 वर्ष सोमवार को BA पार्ट वन में एडमिशन के लिए पश्चिम दरवाजा स्थित ओरिएंटल कॉलेज गई थी. इसी क्रम में अज्ञात लोगों द्वारा उसका अपहरण कर लिया गया. इस मामले को लेकर मेहंदी गंज थाना प्रभारी ने बताया कि जिस मोबाइल से निकिता के द्वारा उनके परिजनों से बातचीत हुई है. उसका लोकेशन निकालने कर पटना जंक्शन के आसपास मोबाइल लोकेशन शो कर रहा था. इस आधार पर पुलिस ने पटना जंक्शन के आसपास और कई होटलों में छापेमारी की गई लेकिन उसके कोई सुराग नहीं मिला. फिलहाल पुलिस पीडिता कि तलाश में जुटी हुई है.