बिहार(BIHAR): विश्व पटल पर आज से प्रदर्शित हो रही शाहरुख खान अभिनीत फ़िल्म पठान का बिहार में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. पटना में भी पठान मूवी को लेकर जबरदस्त विरोध हो रहा है. शाहरुख खान को पाकिस्तान भेजने की बात कही जा रही. वहीं कुछ लोग शाहरुख खान को पाकिस्तान का एजेंट भी बता रहे हैं. उनका कहना है कि भगवा रंग पर आंच आया है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. लोग हवन कर के पठान के पोस्टर्स को जला रहे हैं. दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान मुर्दाबाद के खूब नारे भी लगाए जा रहे हैं.
छपरा में भी प्रदर्शन
छपरा में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया. फ़िल्म के प्रदर्शन का विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं का आरोप था कि इस फ़िल्म के जरिये एक खास धर्म को अपमानित किया गया है और इससे देश के बड़े जनमानस को आहत किया गया है. छपरा के ज्योति सिनेमा हॉल में फ़िल्म के प्रथम शो के शुरू होने के समय ही सिनेमा हॉल पहुंचे विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मियों और सिनेमा हॉल संचालक ने समझाने का पूरा प्रयास किया लेकिन कार्यकर्ता समझने को तैयार नहीं दिखे. तब विहिप और बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं को हॉल में बैठ फ़िल्म देखने का आग्रह किया गया. जिसके बाद कई कार्यकर्ता हॉल में गए. मौके पर मौजूद सिनेमा हॉल संचालक ने कहा कि जिन दृश्यों पर आपत्ति थी उसे सेंसर बोर्ड ने हटा दिया है और उसके बाद ही फ़िल्म रिलीज हुई. वहीं विहिप के जिला मंत्री का कहना था कि फ़िल्म के द्वारा एक धर्म विशेष की भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है. इसलिए इस फ़िल्म का विरोध किया जा रहा है. हालांकि अपना विरोध जताने के बाद कुछ कार्यकर्ता सिनेमा हॉल में सिनेमा देखने गए वहीं बाकी कार्यकर्ता वापस लौट गए.