बिहार(BIHAR): सरकार और पुलिस की नीति के खिलाफ सड़कों पर पासी समाज उतरी. पासी समाज के हजारों सदस्यों ने पटना की सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया. बता दें पासी समाज के लोगों ने आज विधानसभा घेराव का कार्यक्रम रखा था. लेकिन प्रतिबंधित क्षेत्र होने के कारण जब पुलिस ने इन्हें जे पी गोलंबर से आगे नहीं बढ़ने दिया था फिर ये लोग तोड़फोड़ पर उतर आये. बैरिकेटिंग तोड़ दिया. पुलिस के साथ इनकी झड़प भी हुई है. तस्वीरों से साफ जाहिर है कि पासी समाज के लोग कोई शांति प्रदर्शन नहीं कर रहे थे बल्कि ये प्रदर्शन एक शक्ति प्रदर्शन था. पुलिस को भी धक्का मुक्की करने से ये लोग पीछे नहीं हट रहे थे. गाली गलौज के साथ अपने लिए न्याय मांगते नजर आ रहे थे.
पुलिस करती है अत्याचार , हमें चाहिए न्याय
इनका कहना है कि पुलिस और प्रशासन इनके समाज के साथ भेदभाव और अन्याय कर रहे हैं. ये धरना और प्रदर्शन इसी के विरोध में किया जा रहा है. पासी समाज ने पूरे मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए आरोप लगाया कि पुलिस पासी समाज के लोगों पर पुलिस अत्याचार कर रही है उन्हें गलत गलत केस में फंसा कर जेल भेज रही है. यदि ये सब रोका नहीं गया तो आंदोलन उग्र होगा .