पटना(PATNA): अगले साल बिहार विधानसभा चुनाव का चुनाव है. उससे पहले राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टीयों पशुपति पारस की गुट NDA से आउट होने की अटकलें गलने लगी है. या यू कहे कि पशुपति पारस के हाथ से पॉलिटिक्स फिसलती नजर आ रही है. बिहार सरकार की ओर से कुछ दिनों पहले पशुपति पारस की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी का दफ्तर खाली करने के साथ चिराग पासवान के लिए पार्टी को दफ्तर उपलब्ध कर दिया है, जिसके बाद,पशुपति कुमार पारस सरकार से नाराज हैं.
पशुपति पारस के पार्टी प्रवक्ता ने एनडीए पर धोखा देने का लगाया आरोप
वहीं बीते मंगलवार और बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर 2025 में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बनाई है. बैठक को लेकर पार्टी प्रवक्ता सरवन कुमार ने कहा कि पशुपति पारस के साथ NDA के नेताओं ने धोखा दिया है. हम लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए मदद किया, लेकिन हमारे नेता से सभी ने धोखा दिया है. अब हम अगले साल विधानसभा चुनाव में पार्टी सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे है.
पशुपति पारस की NDA से नाराजगी पर चिराग पासवान ने नमक छिड़का है
वहीं चाचा पशुपति पारस की NDA से नाराजगी पर भतीजा चिराग पासवान ने नमक छिड़का है.चिराग पासवान ने पारस के एनडीए में होने पर ही सवाल उठा दिए हैं. चिराग पासवान ने कहा कि अपनी पार्टी है, फैसला उनको लेना है. अलग तो वो होता है जो साथ में हो. वह एनडीए में थे कब. लोकसभा के चुनाव के वक्त भी वह नहीं थे. विधानसभा के चुनाव के वक्त भी उनको गिनती में कोई रख नहीं रहा है.अलग तो होता है तब जब वह किसी का हिस्सा हो.