पटना(PATNA): लोजपा के स्थापना दिवस समारोह पर चिराग पासवान ने चाचा पशुपति पारस को बड़ा झटका दिया है. वैशाली से सांसद वीणा देवी ने एक बार फिर से चिराग पासवान की पार्टी का दामन थाम सकती हैं.
लोजपा के 24 वें स्थापना दिवस समारोह में मंच पर वीणा देवी भी मौजूद रही
पटना के बापू सभागार में आयोजित लोजपा के 24 वें स्थपाना दिवस समारोह में मंच पर वीणा देवी भी मौजूद रही. यह उनकी घर वापसी यानी चिराग की पार्टी में आने का संकेत हो सकता है. आपको बता दें कि वीणा देवी, वैशाली सीट से लोजपा की सांसद हैं. उन्होंने वैशाली से राजद के दिग्गज नेता रघुवंश प्रसाद सिंह को बड़े अंतर से हराया था.
पार्टी बंटवारे के समय वीणा देवी पशुपति पारस के साथ चली गई थी
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद वर्ष 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव लोजपा ने अपने दम पर लड़ा था. चिराग का यह निर्णय उन्हें भारी पड़ा और सिर्फ एक सीट पर कामयाबी मिली. बाद में रामविलास पासवान के निधन के बाद लोजपा दो गुटों में बंट गई. वीणा देवी तब पशुपति पारस के साथ चली गई. वहीं चिराग अपनी पार्टी के एकलौते सांसद रह गए.