पटना(PATNA): बिहार के पूर्णिया में 25 फरवरी को महागठबंधन की रैली है. ऐसे में अभी से अलग अलग पार्टियों का मनमुटाव देखने को मिल रहा है. इसी बीच पप्पू यादव ने भी महागठबंधन पर निशाना साधा है. महागठबंधन को पप्पू यादव ने नसीहत देते हुए कहा सिर्फ जदयू और राजद मिलकर महागठबंधन बना रहे हैं यह सही नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ के बगैर कंट्री में कोई गवर्नमेंट नहीं बनेगी.
विपक्षी एकजुटता के लिए कांग्रेस का साथ जरूरी
पप्पू यादव ने कहा कि अभी कांग्रेस का राष्टीय अधिवेशन है लेकिन इसी बीच 25 को महागठबंधन रैली कर रहे हैं . उन्होंने कहा उन्हें भई इस रैली में आमंत्रण नहीं किया गया.
तेजस्वी को दिया नसीहत
राजद को नसीहत देना चाहते हैं कि वह ऐसा घमंड नहीं करें. कहीं भी बिहार में कोई घटना होती है, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव वहां नहीं जाते हैं. पटना के नजदीक में घटना हुई महागठबंधन के कोई बड़े नेता वहां नहीं पहुंचे. अगर महागठबंधन को ठीक से चलाना है तो भारतीय जनता पार्टी की जो पॉलिसी है, उस पर ध्यान देना होगा. भारतीय जनता पार्टी देखिए छोटे-छोटे दलों को एक साथ ला रही है. कहीं ना कहीं अगर कहिए तो महागठबंधन से तो अच्छा भारतीय जनता पार्टी है. जो छोटे दलों को भी ख्याल रख रही है. उसको साथ ला रही है और अपने गठबंधन को मजबूत कर रही है.' इसलिए यात्रा कर रहे हैं. आखिर किस चीज का विरासत बचाएंगे, कुशवाहा को तो बचा नहीं सके जिसकी बात यह करते हैं उतना तो हिम्मत है नहीं.