बगहा(BAGHA):बगहा के वाल्मीकिनगर रोड रेलवे स्टेशन परिसर में बाघ की चहलकदमी का एक वीडियो सामने आया है. जिसमे स्टेशन परिसर में नव निर्मित पदाधिकारी के आवास की चार दिवारी में रात्रि में बाघ को दहाड़ते हुए देखकर काम पर लगे कर्मियों में दहशत फैल गई.
बाघ को दहाड़ते देख कर्मियों में दहशत
वाल्मीकिनगर रेलवे स्टेशन से सटे रेल लाइन के दोहरीकरण का कार्य रात और दिन चल रहा है. जब ये दृश्य देखने मे आया उस समय भी रेल कर्मी और पदाधिकारी कार्य स्थल पर काम कर रहे थे. जब बाघ के दहाड़ने की आवाज सुनाई दी, तो सभी भाग खड़े हुए. कार्य स्थल पर मौजूद लोगो को अब जान की सुरक्षा का डर सताने लगा है.