बक्सर(BUXER): बिहार के बक्सर में मंगलवार की सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां चौसा गोला के पास महाकुंभ स्नान कर वापस छपरा लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ऑल्टो कार में सामने से तेज रफ्तार आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी की ऑल्टो कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए. जिसमें दो लोगो की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद घंटों अफरा तफरी मची रही.
दो लोगों का प्राथमिक उपचार के बाद बक्सर किया गया रेफर
सूचना पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र की डायल 112 पहुंच सभी को चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया. दो लोगों का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सूचना पर मुफस्सिल थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची सड़क पर पड़ी क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले मृतक के शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस ने परिजनो को सूचना दे दिया है.
जानें हादसे की वजह
जानकारी के मुताबिक छपरा से एक कार में सवार होकर पांच लोग धीरेंद्र सिंह ,54 वर्ष इनकी पत्नी नीतू देवी,अशोक सिंह 51 वर्ष,रविंद्र नाथ पाण्डेय 55 वर्ष, इनकी पत्नी उषा देवी प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने गए थे.जहां से स्नान करने के बाद छपरा वापस लौट रहे थे. इनकी कार जैसे ही मुफस्सिल थाना के चौसा गोला के पास पहुंची वैसे ही सामने से आ रही बोलेरो ने श्रद्धालुओ के कार में सामने से टक्कर मार दिया. जिसके बाद बोलेरो में सवार सभी लोग फरार हो गए.अनुमान लगाया जा रहा है की यह घटना सुबह के समय झपकी आने से हुआ है.इस सड़क हादसा में कार सवार 54 साल के धीरेंद्र सिंह की मौत हो गई,जबकि अशोक सिंह और रविंद्र नाथ पाण्डेय की हालत सीरियस बताया जा रहा है.