बगहा(BAGHA):बिहार के बगहा जिले में शनिवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ. जहां एनएच 727 गोरखपुर बेतिया मुख्य सड़क पर बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. तीनों युवक मंगलपुर ढाला स्थित ब्रह्मपुर गांव के रहनेवाले थे. जिनकी पहचान कन्हैया कुमार, बिट्टू कुमार पिता औऱ सुखल राय के रूप में हुई है. घटन के बाद परिजनों में चीख पुकार मची है.
सड़क किनारे खड़े गन्ना लदे ट्रक में बाईक ने मारी टक्कर
जामकारी के मुताबिक तेज़ रफ़्तार में तीनों युवक बाइक पर सवार थे और वाल्मीकी नगर की तरफ से बगहा की ओर लौट रहे थे, तभी सड़क किनारे खड़ी गन्ना लोड ट्रक में बाइक की जोरदार टक्कर हो गई और मौके पर हीं तीनों ने तड़प-तड़प कर दम तोड दिया. वहीं सूचना के बाद पटखौली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. साथ हीं पूरे मामले की जानकारी लेने में जुट गई है.
आशंका जताई जा रही है कि साइड लेने या ओवरटेक करने के प्रयास में हुआ हादसा
आपको बता दें कि पूरे बगहा शहर में गन्ना लदे ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रकों से पिछले कई दिनों से महाजाम की स्थिति बनी हुई है.बगहा एक से लेकर बगहा दो प्रखंड के मदनपुर मोड़ व गोइति हरहा नदी तक शहर के दोनों छोर तक तकरीबन 5 से 10 किमी तक सड़क किनारे गन्ना लदे वाहन इतर वितर खड़े हैं. आशंका जताई जा रही है कि साइड लेने या ओवरटेक करने के प्रयास में नियंत्रण खोने की वजह से यह हादसा हुआ