हाजीपुर(HAJIPUR): जब किसी लड़की की शादी होती है तो उसके अंदर हजारों शौक और सपने होते हैं. ससुराल आकर सज- सवर कर जब आंगन में निकलती है तो पूरा घर उसके पायलों के छनछनाहट से गूंज उठता है. लेकिन जब नई नवेली दुल्हन के अंदर किसी बात को लेकर तनाव होता है. तो वो खुलकर ना जी जाती है और ना ही अपने कोई शौक पूरे कर पाती है. ऐसे में उसका सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है. 19 मई शुक्रवार को एक ऐसी दर्दनाक कहानी सामने आई. जिसको सुनकर सभी की रुह कांप गई.
पति की बेरोजगारी से परेशान दुल्हन ने लगाई फांसी
दरअसल बिहार के हाजीपुर जिले में एक दुल्हन ने फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. और लिपस्टिक से अपनी ही मौत की खौफनाक दास्तान लिख दी. जिस आईने के सामने रोज काजल सजती सवारती थी. उसी आईने पर लिपस्टिक से आई एम सॉरी पापा लिखकर फंदे से झूल गई.
आईने पर लिखा सुसाइड नोट
मिली जानकारी के मुताबिक काजल पति की बेरोजगारी से परेशान रहती थी. महज 5 महीने पहले ही लालगंज अगरपुर में विक्की नाम के युवक से खगड़िया की काजल की शादी हुई थी. पति के बेरोजगार होने की वजह से शादी के बाद परिवार में पैसे को लेकर विवाद होने लगा. जिससे काजल काफी तनाव में रहती थी. काजल की मां ने बताया की बेटी खुलकर कभी कुछ बताती नहीं थी. आखिरकार अपनी जान दे दी.
वारदात के बाद फरार है सभी ससुरालवाले
वहीं मामले की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो देखा कि कमरे में फंदे से महिला का शव लटक रहा था. और सामने आईने पर लिपस्टिक से सुसाईड नोट लिखा था. मरने से पहले काजल ने लिपस्टिक से लिख रखा था पापा हो सकें तो हमको माफ कर देना. मैं आपकी अच्छी बेटी थी पापा. वहीं वारदात के बाद ससुराल वाले फरार है.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
पुलिस शव को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंची परिजनों को खबर दी गई. तो परिवार वाले भी भागे भागे पहुंचे पुलिस अब काजल के परिजनों के बयान दर्ज कर कार्रवाई की बात कह रही है. नई दुल्हन की आर्थिक परेशानी की वजह से सुसाइड की इस कहानी ने लोगों झकझोर दिया है