जहानाबाद(JAHANABAD):हमारे देश में महिलाओं पर शुरु से ही तरह-तरह की प्रताड़ना की जाती है. कभी दहेज को लेकर तो कभी घरेलू हिंसा में उनके साथ मारपीट की जाती है. लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी महिलाओं पर अत्याचार नहीं रुक रहा है. आये दिन देश के अलग-अलग राज्यों से महिलाओं पर अत्याचार की खबरे आती रहती है. जिसमे महिलाओं की हत्या तक कर दी जाती है. 14 मई को एक ऐसी ही खबर बिहार के जहानाबाद से सामने आई.
लड़कीवालों ने ससुरालवालों पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया
जहानाबाद के घोसी गांव में एक नवविवाहिता की हत्या हो गई है. जिसके बाद लड़कीवालों ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि हमारी बेटी की बहुत ही बेरहमी से उसके पति ससुर परिजनों ने पीट-पीटकर हत्या की है. 1 साल पहले बेटी की शादी की थी. लेकिन तब ऐसा कुछ विवाद नहीं था. कभी-कभी झगड़ा घर में होता था. लेकिन रविवार को अचानक हमे सूचना मिली कि बेटी की मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर आगे की जांच कर रही है.