भागलपुर (BHAGALPUR) : चुनाव से पहले पक्ष और विपक्षी पार्टी दोनों एक दूसरे की गलतियाँ जुड़वाने में लगे हुए है. कोई भी इसका एक मौका नहीं छोड़ रहा. हर दिन कोई न कोई एक दूसरे पर पलटवार है. इसी कड़ी में समाज कल्याण विभाग मंत्री मदन सहनी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. दरअसल मंत्री मदन सहनी भागलपुर पहुंचे थे. जिस दौरान वो बांका में कर्पूरी ठाकुर संबाद कार्यक्रम में पहुंचे. यहाँ उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान केंद्र सरकार पर निशाना साधा.
भारतीय जनता पार्टी को जड़ से उखाड़ फेंकेगी जनता
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि 2024 में जनता भारतीय जनता पार्टी को जड़ से उखाड़ फेंकेगी और इंडिया एलाइंस की सत्ता में रहेगी. भारतीय जनता पार्टी सिर्फ वादे करती है. जमीन स्तर पर उनसे कोई काम नहीं हो पाता है. मगर वो नहीं जानती कि जनता समझदार है अब उनके झांसे में आने वाली नहीं है.
मनोज झा के बयान का किया सपोर्ट
मंत्री मदन सहनी ने राजद नेता मनोज झा के ठाकुर वाले कविता के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह कोई मसला नहीं है. इसको खामखा तूल देने की कोई बात नहीं है इसमें ऐसा कुछ नहीं कहा गया है जो राजपूत इसे अपने आन पर ले लिए हैं. इसके साथ ही मुकेश सहनी पर कटाक्ष करते हुए कहा वह भारतीय जनता पार्टी में ही रहेंगे किसी भी हालत में इंडिया अलायंस में वह आने वाले नहीं हैं और वो इस बात से वाकिफ है कि हमारा आरक्षण तभी मिलेगा जब इंडिया एलाइंस की सरकार बनेगी.