बेगूसराय (BEGUSARAI) : जिला अल्पसंख्यक प्राथमिक शिक्षक संघ के द्वारा जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में कानून मंत्री सह बेगूसराय प्रभारी मंत्री शमीम अहमद भी शामिल हुए. वहीं आरजेडी के वरिष्ठ नेता तनवीर हसन भी वहां मौजूद थे. शमीम अहमद के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस दौरान भारी संख्या में शिक्षकों ने भाग लिया.
सम्मेलन का उद्देश्य
इस दौरान कानून मंत्री शमीम अहमद ने कहा कि शिक्षकों के द्वारा जिला अल्पसंख्यक प्राथमिक शिक्षक संघ के द्वारा जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन का मेन उद्देश्य है कि उर्दू को आगे ले जाना है. पहले से और उर्दू को बेहतर बनाना है. उन्होंने कहा कि कोई भी भाषा एक धर्म से नहीं जोड़ना चाहिए. . यह बस एक भाषा है जिसे लोगों को सुनकर फायदा उठाना चाहिए.
वहीं इस मामले पर एमएलसी खालिद अनवर ने कहा कि उर्दू भाषा केवल मुस्लिम समुदाय की ही भाषा नहीं है. यह भाषा हर जगह बोली जाने वाली भाषा है. यहां तक कि यह भाषा भगवत गीता की भी जुबां है. राजनीति करने वाले कुछ लोग इसे मजहब से जोड़कर देखते हैं. हमें और आपको सोच बदलने की जरूरत है